इलाहाबाद उच्च न्यायालय में पांच नये न्यायाधीशों ने शपथ ली

इलाहाबाद उच्च न्यायालय में पांच नये न्यायाधीशों ने शपथ ली

  •  
  • Publish Date - August 7, 2025 / 11:17 PM IST,
    Updated On - August 7, 2025 / 11:17 PM IST

प्रयागराज, सात अगस्त (भाषा) इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली ने बृहस्पतिवार को पांच नए न्यायाधीशों को अपने कक्ष में शपथ ग्रहण कराई।

उच्च न्यायालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, नवनियुक्त न्यायाधीशों में प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, संतोष राय, जफीर अहमद, अब्दुल शाहिद और तेज प्रताप तिवारी शामिल हैं। ये सभी न्यायाधीश उच्च न्यायिक सेवा से आए हैं।

इससे पूर्व, चार अगस्त को इस संबंध में केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्रालय द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई थी। संविधान के तहत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए राष्ट्रपति ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के लिए इन पांच न्यायाधीशों की नियुक्ति की है।

वर्तमान में इलाहाबाद उच्च न्यायालय और इसकी लखनऊ पीठ में 78 न्यायाधीश कार्यरत हैं, जबकि पदों की संख्या 160 न्यायाधीशों की है। इन पांच न्यायाधीशों की नियुक्ति के साथ न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 83 पर पहुंच गई है।

भाषा राजेंद्र

देवेंद्र

देवेंद्र