horrific road accident in MAHARASTRA
राजस्थान। Road Accident: जयपुर के नागौर जिले में बृहस्पतिवार की रात एक ट्रक और जीप की टक्कर में जीप में सवार दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Road Accident: जायल सर्किल अधिकारी रामेश्वर लाल ने बताया कि हादसा बुरडी क्षेत्र में उस समय हुआ सभी लोग जैसलमेर से रामदेवरा मंदिर की यात्रा के बाद सीकर जिले के रींगस लौट रहे थे। सभी रींगस के अब्बास गांव के निवासी थे।
मैच के दौरान मैदान पर झगड़ना खिलाड़ियों को पड़ा भारी, आईसीसी ने लगाया इतने का जुर्माना
Road Accident: उन्होंने बताया कि हादसे में घायल लोगों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दो महिलाओं, दो पुरुषों और एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान फूलचंद, रोहिताश, कौशल्या, रूकमा और नाबालिग बच्चे हेमराज के रूप में की गई है। सभी घायलों को नागौर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।