श्रीनगर हवाईअड्डा से मंगलवार को उड़ान भरेंगे विमान

श्रीनगर हवाईअड्डा से मंगलवार को उड़ान भरेंगे विमान

  •  
  • Publish Date - May 12, 2025 / 08:08 PM IST,
    Updated On - May 12, 2025 / 08:08 PM IST

श्रीनगर, 12 मई (भाषा) श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जल्द ही सामान्य उड़ान परिचालन फिर से शुरू कर दिया जाएगा। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बीते सप्ताह भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव की वजह से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने 32 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया था।

प्राधिकरण ने सोमवार को उड़ान सेवा बहाल करने का निर्णय लिया।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने अन्य विमानन प्राधिकरणों के साथ मिलकर एक के बाद एक ‘नोटिस टू एयरमेन’ (नोटम) जारी किए थे और उत्तरी व पश्चिमी भारत के हवाई अड्डों को बंद करने की घोषणा की गई थी।

एक अधिकारी ने सोमवार को बताया, “एयरड्रोम क्लोजर नोटम’ को रद्द कर दिया गया है और श्रीनगर हवाई अड्डा उड़ान संचालन के लिए तैयार है।”

उन्होंने बताया कि उड़ान सेवा मंगलवार से शुरू होगी। अधिकारी ने बताया, “स्पाइसजेट पिछली उड़ानों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त उड़ानें संचालित करेगा।”

उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे की अस्थायी रूप से बंद किये जाने के कारण श्रीनगर से हज यात्रियों की उड़ानों पर भी असर पड़ा था।

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन