Jharkand Road Accident: 150 फीट गहरी खुली खदान में गिरी वैन, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, मची चीख पुकार

Jharkand Road Accident: 150 फीट गहरी खुली खदान में गिरी वैन, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, मची चीख पुकार

  •  
  • Publish Date - September 6, 2025 / 09:15 AM IST,
    Updated On - September 6, 2025 / 09:18 AM IST

UP Road Accident/Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • धनबाद की खुली खदान में वैन गिरने से तीन लोगों की मौत
  • एनडीआरएफ टीम मौके पर मौजूद, बचाव अभियान जारी
  • जांच और मुआवजे की मांग तेज, सुरक्षा इंतजामों पर उठे सवाल

धनबाद: Jharkand Road Accident झारखंड के धनबाद जिले में शुक्रवार को भूस्खलन के कारण एक वैन 150 फुट गहरी खुली खदान में गिर गई। इस घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह घटना रामकनाली पुलिस थाना क्षेत्र के भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) एरिया-4 स्थित एक खुली खदान में भूस्खलन होने के कारण हुई। खदान के निकट कई घर और कुछ अस्थायी ढांचे भी ढह गए।

Read More: Raipur News : शिक्षक दिवस पर उत्कृष्ट शिक्षकों का राजभवन में सम्मान पर विवाद, शिक्षक संघ ने इसे मात्र फोटो सेशन बताया 

Jharkand Road Accident धनबाद के उपायुक्त आदित्य रंजन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘वैन में सवार लोगों को बचाने के लिए तैनात स्थानीय गोताखोरों ने अब तक तीन शव बरामद किए हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और शनिवार सुबह से अपना अभियान शुरू करेगी।’’ उन्होंने कहा कि वैन में सवार लोगों की सटीक संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है और बचाव अभियान पूरा होने के बाद ही इसका पता चल सकेगा।

Read More: School Closed: जिले में 6 सितंबर को बंद रहेंगे सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र, जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश

इससे पहले एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि एक वैन खुली खदान में खड़ी थी और वाहन में चार से पांच लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि अचानक भूस्खलन होने के कारण वैन खदान की तलहटी में जमा पानी में गिर गई। झारखंड भाजपा प्रमुख और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने घटना पर दुख व्यक्त किया और इसकी जांच की मांग की।

उन्होंने कहा कि धनबाद में बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के अंबे खनन आउटसोर्सिंग स्थल पर श्रमिकों की असामयिक मृत्यु ‘‘बेहद दुखद’’ है। मरांडी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘कोल इंडिया मुख्यालय को पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच करानी चाहिए। घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने चाहिए। इसके अलावा, प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा देना चाहिए और उनके आश्रितों के लिए रोजगार की व्यवस्था करनी चाहिए।’’

हादसा कहां हुआ?

यह हादसा झारखंड के धनबाद जिले के रामकनाली थाना क्षेत्र में BCCL की खुली खदान में हुआ।

कितने लोगों की मौत हुई है?

अब तक तीन शव बरामद किए गए हैं, लेकिन वैन में कितने लोग थे इसकी पुष्टि बचाव अभियान पूरा होने के बाद ही हो पाएगी।

बचाव कार्य कौन कर रहा है?

स्थानीय गोताखोरों और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीम बचाव अभियान में लगी है।