पूर्व सीएम एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन, डॉक्टरों ने कहा- मृत अवस्था में ही लाए गए थे

पूर्व सीएम एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन, डॉक्टरों ने कहा- मृत अवस्था में ही लाए गए थे

  •  
  • Publish Date - April 16, 2019 / 02:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

नई दिल्ली। यूपी और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर का निधन हो गया है। यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने दी है। दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी विजय कुमार के मुताबिक पूर्व सीएम एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी को मृत अवस्था में ही मैक्स साकेत अस्पताल लाया गया था। सूचना के मुताबिक रोहित की पत्नी और मां उन्हें लेकर साकेत मैक्स अस्पताल पहुंची थीं जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया।

ये भी पढ़ें- CM कमलनाथ बोले- जब नरेंद्र मोदी पैंट और पयजामा पहनना नहीं सीखे थे तब से…

इससे पहले पिछले साल 18 अक्टूबर को पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी का भी दिल्ली के मैक्स अस्पताल में निधन हो गया था। बता दें कि साल 2008 में रोहित शेखर ने कोर्ट में दावा किया था कि वह नारायण दत्त तिवारी के बेटे हैं। डीएनए रिपोर्ट में यह बात सही निकली और इसके बाद उन्होंने 2014 में रोहित शेखर की मां से 89 वर्ष की उम्र में शादी कर ली। रोहित जनवरी 2017 में बीजेपी में शामिल हुए थे। एक साल पहले ही उन्होंने अपूर्वा शुक्ला से शादी की थी। मूल रूप से इंदौर की रहने वाली अपूर्वा अभी सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं। बता दें कि एनडी तिवारी द्वारा रोहित को स्वीकार कर लेने के बाद वे पिता के साथ ही रहते थे। रोहित की सगाई के दौरान एनडी तिवारी मैक्स अस्पताल में ही भर्ती थे।