कांग्रेस से इस्तीफा देंगे इस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री! कल कर सकते हैं ऐलान
Former Goa Chief Minister and MLA Luizinho Faleiro is likely to announce his departure from Congress tomorrow! इस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कल दे सकते हैं कांग्रेस से इस्तीफा
IBC BIg Breaking
पणजी: आगामी दिनों में गोवा में विधानसभा चुनाव होना है, लेकिन इससे पहले एक बार फिर गोवा में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है। खबर आ रही है कि गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुइजि़न्हो फलेरियो कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं। बता दें कि लुइजि़न्हो फलेरियो फिलहाल विधायक हैं।
Read More: पत्नी से भूलकर भी न कहें ये बातें, वरना देर न लगेगी रिश्तों में दरार आते
मिली जानकारी के अनुसार लुइजि़न्हो फलेरियो कल कांग्रेस पार्अी से इस्तीफा दे सकते हैं। साथ ही यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वे टीएमसी ज्वॉइन कर सकते हैं। बता दें कि पूर्व सीएम लुइजि़न्हो फलेरियो लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रहे हैं और इसी बात को लेकर वे इस्तीफा देने की तैयारी में हैं।
Read More: शिक्षक ने पहली कक्षा की छात्रा से किया रेप, कोर्ट ने सुनाई 29 साल कठोर कारावास की सजा
Former Goa Chief Minister and MLA Luizinho Faleiro is likely to announce his departure from Congress tomorrow. Falero is in touch with Trinamool Congress and will likely join TMC: Sources
— ANI (@ANI) September 26, 2021

Facebook



