इन दिनों सभी के पुराने किस्से बाहर आ रहे हैं ऐसे में जाहिर है की कांग्रेस वाले टारगेट में होंगे ही मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज सुबह पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को सीबीआई ने चेन्नई में गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई का कहना है कि कार्ति जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे, इसलिए उनकी गिरफ्तारी की गई.कार्ति का नाम 2007 में आईएनएक्स मीडिया में कोषों को स्वीकार करने के लिए विदेशी निवेश संबर्धन बोर्ड की मंजूरी से जुड़े एक मामले में सामने आया है. उस समय उनके पिता पी चिदंबरम केंद्रीय वित्त मंत्री थे. ईडी ने विगत में दावा किया था कि सीए भास्कररमन ‘‘गलत तरीके से अर्जित संपत्ति’’ के प्रबंधन में कार्ति की मदद कर रहे थे.
CBI gave him a lot of chances but he continued with his lies even after all evidence was presented against him. He will certainly go to jail & charge-sheet will be filed by CBI. This is a great achievement: Subramanian Swamy on #KartiChidambram arrest pic.twitter.com/3GBVig2W9d
— ANI (@ANI) February 28, 2018
ज्ञात हो कि 26 फरवरी को दिल्ली की एक अदालत ने कार्ति चिदंबरम के चार्टर्ड एकाउंटेंट एस भास्कररमन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. भास्कररमन को आईएनएक्स मीडिया से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया गया था.उसके बाद से विशेष न्यायाधीश एनके मल्होत्रा ने सीए को तिहाड़ जेल भेज दिया था.
I believe no one should consider oneself above the law of country. If corrupt are being jailed & law is taking its own course, I see no reason why any political party should cry vendetta.This is law,not vendetta: Sambit Patra, BJP on Karti Chidambaram being taken into CBI custody pic.twitter.com/eJkeDo30Kq
— ANI (@ANI) February 28, 2018
इससे पहले उन्हें प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) की हिरासत से अदालत में पेश किया गया था. ईडी के विशेष लोक अभियोजक नीतेश राणा ने उनसे और तीन दिन की न्यायिक पूछताछ के लिए अनुमति मांगी थी.
वेब टीम IBC24