सेना के पूर्व उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल पट्टाभिरमन का निधन

सेना के पूर्व उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल पट्टाभिरमन का निधन

  •  
  • Publish Date - April 27, 2025 / 12:50 AM IST,
    Updated On - April 27, 2025 / 12:50 AM IST

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) सेना के पूर्व उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एस. पट्टाभिरमन का निधन हो गया है। वह 78 वर्ष से थे।

सेना ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पूर्व उप प्रमुख को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका निधन शनिवार को हुआ।

पोस्ट में कहा गया,‘‘जनरल उपेंद्र द्विवेदी तथा भारतीय सेना के सभी रैंक लेफ्टिनेंट जनरल एस पट्टाभिरमन के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं और उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं।’

अपने लंबे करियर में लेफ्टिनेंट जनरल पट्टाभिरमन ने बॉम्बे सैपर्स के कर्नल कमांडेंट के रूप में भी काम किया था।

भाषा शोभना प्रशांत

प्रशांत