पलामू में आभूषण दुकान लूटने के चार आरोपी गिरफ्तार, पांच अन्य की तलाश जारी

पलामू में आभूषण दुकान लूटने के चार आरोपी गिरफ्तार, पांच अन्य की तलाश जारी

  •  
  • Publish Date - September 29, 2020 / 01:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

मेदिनीनगर, 29 सितम्बर (भाषा) पलामू में आभूषण दुकान में गत रविवार को हुई लूट के सिलसिले में मंगलवार को पुलिस ने बिहार-झारखंड के चार लूटेरों को एक किलोग्राम चांदी, 2.87 लाख रुपये नकदी और एक-एक बाइक एवं मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया, जबकि उनके पांच साथी लुटेरों की तलाश अभी जारी है।

पलामू के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने ‘पीटीआई- भाषा’ को गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि यह लूट गत रविवार को मेदिनीनगर के मुख्य बाजार स्थित आभूषण की दुकान में दोपहर साढे़ तीन बजे हुई थी। जिसमें लुटेरे पांच किलोग्राम चांदी और सौ ग्राम सोना लूट कर फरार हो गये थे।

पुलिस अधीक्षक ने संवाददाताओं को बताया कि घटना को पेशेवर आपराधिक तत्वों ने अंजाम दिया था जिसमें बिहार के औरंगाबाद तथा झारखंड के पलामू एवं गढ़वा जिले के अपराधकर्मी शामिल थे।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार हुए अनिल राम, गढ़वा जिला और मोनू सोनी, पलामू जिले तथा गोलू सोनी बिहार के औरंगाबाद जिले के नबीनगर के हैं, जिनका आपराधिक इतिहास है तथा यह सभी पहले भी जेल जा चुके हैं।

इसके अतिरिक्त एक अन्य लुटेरा राजेन्द्र सोनी (पलामू) पहली बार पुलिस की गिरफ्त में आया है।

उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के पहले लूटेरों ने दुकान और इसके आसपास के इलाकों का एक वर्ष तक रेकी की जिसमें अहम भूमिका राजेन्द्र सोनी की थी जो पहले अखबार बेचने का काम किया करता था।

संजीव ने बताया कि लूट के माल को लूटेरों ने रांची और औरंगाबाद में बेचा है। अबतक बरामद वस्तुओं में एक किलोग्राम चांदी की सिल्ली, 2, 87,000 रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त नीले रंग की बाइक और एक मोबाइल शामिल है ।

उन्होंने बताया कि लूट में नकदी लूटेरों को हाथ नहीं लगी थी। लूट के बाद आपराधिक तत्वों ने अपना-अपना हिस्सा बांट लिया था और इसी क्रम में बेचे गये सोने-चांदी के बदले प्राप्त पैसै बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि लूटेरों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष अनुसंधान दल का गठन मेदिनीनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में किया गया, जिसने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि, साल भर पहले औरंगाबाद में आभूषण दुकान में हुई एक करोड़ रुपये की लूट में शामिल आपराधिक तत्वों का ही इस लूट में भी हाथ है। यह योजना आपराधिक तत्वों ने जेल में बनाई थी और भागने में प्रयुक्त दोनों बाइक चोरी की हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लूट में शामिल मोनू सोनी, गोलू सोनी और सोनू सोनू आपस में रिश्तेदार हैं, जिसमें सोनू सोनी अबतक फरार है। उसके साथ फरार अन्य लूटेरों सौरभ राम, रमेश राम, कन्हाई मिस्त्री तथा राहुल यादव (औरंगाबाद) की खोज हो रही है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लूट का मुख्य सूत्रधार सौरभ राम है जो लूट के शिकार हुए दुकान के पास भट्टी मोहल्ले का निवासी है ।

उन्होंने बताया कि लूट के इस मामले में तकनीकी सेल एवं सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों की मदद से अबतक चार की गिरफ्तारी हुई है और बाकी को गिरफ्त में लेने के लिए उनके संदिग्ध ठिकानों पर छापामारी की जा रही है ।

भाषा, संवाद, इन्दु,

धीरज

धीरज