मुठभेड़ के बाद चार गौ-तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने 15 सौ किलो गौमांस किया बरामद

Four cow smugglers arrested : गौतमबुद्ध नगर जिले के सेक्टर-58 थाना पुलिस ने संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद चार कथित गौ-तस्करों को गिरफ्तार कर उनके

  •  
  • Publish Date - June 13, 2022 / 10:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

Four cow smugglers arrested

नोएडा : Four cow smugglers arrested : गौतमबुद्ध नगर जिले के सेक्टर-58 थाना पुलिस ने संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद चार कथित गौ-तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1500 किलो गोमांस बरामद किया है। अपर पुलिस उपायुक्त प्रथम रणविजय सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह सेक्टर-62 के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24 पर जांच के दौरान पुलिस ने बाइक से आ रहे एक व्यक्ति को रूकने का इशारा किया लेकिन उसने पलट कर पुलिस दल पर गोली चला दी।

यह भी पढ़े : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़…

जवाबी कार्रवाई में युवक को लगी गोली

Four cow smugglers arrested : उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में उक्त व्यक्ति के पैर में गोली लगने के बाद के बाद पुलिस ने उसे व्यक्ति को पकड़ लिया। उसकी पहचान जुनेद के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि जुनेद के पास से देसी तमंचा, कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

यह भी पढ़े : टनल बनाने का काम पूरा, कभी भी राहुल को बाहर लेकर आ सकती है रेस्क्यू टीम, अलर्ट मोड पर प्रशासन और पुलिस की टीम 

1500 किलो गौमांस बरामद

Four cow smugglers arrested : अपर उपायुक्त ने बताया कि बीती रात को थाना सेक्टर-58 पुलिस ने सेक्टर-62 के पास से रिजवान, शहजाद तथा सिराजुद्दीन नामक तीन कथित गौ-तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1500 किलो गौमांस बरामद किया था। उन्होंने बताया कि तीनों बदमाशों ने पूछताछ में बताया था कि उनके गिरोह का सरगना जुनेद है। पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read more: लेटेस्ट और ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां ​क्लिक करें