आईआईएफके में प्रदर्शन के लिए मंजूरी का इंतजार कर रही 19 फिल्मों में से चार को मिली अनुमति

आईआईएफके में प्रदर्शन के लिए मंजूरी का इंतजार कर रही 19 फिल्मों में से चार को मिली अनुमति

  •  
  • Publish Date - December 16, 2025 / 03:28 PM IST,
    Updated On - December 16, 2025 / 03:28 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 16 दिसंबर (भाषा) तिरुवनंतपुरम में आयोजित हो रहे 30वें केरल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफके) में प्रदर्शन के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रही 19 फिल्मों में से चार को सेंसर प्रमाणन से छूट मिल गई है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों के अनुसार, जिन फिल्मों को प्रदर्शन की अनुमति दी गई है, वे हैं ‘बीफ’, ‘ईगल्स ऑफ द रिपब्लिक’, ‘हार्ट ऑफ द वुल्फ’ और ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन गाजा’।

मंजूरी की प्रतीक्षा कर रही शेष 15 फिल्मों में सर्गेई आइजनस्टीन की 100 साल पुरानी क्लासिक ‘बैटलशिप पोटेमकिन’ और फलस्तीन संघर्ष से संबंधित कई फिल्में शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार, बैटलशिप पोटेमकिन सिनेमा की सबसे प्रभावशाली कृतियों में से एक है, जो युद्धपोत पोटेमकिन पर 1905 के विद्रोह का नाटकीय चित्रण करती है, जहां नाविकों ने क्रूर अधिकारियों और कीड़े लगे भोजन की आपूर्ति के खिलाफ विद्रोह किया, जिससे उनका संघर्ष सामूहिक प्रतिरोध का प्रतीक बन गया।

सर्गेई आइजनस्टीन की फिल्म को मंजूरी न मिलने को कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में ‘हास्यास्पद’ बताया।

केरल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का 30वां संस्करण 12 से 19 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है।

भाषा तान्या दिलीप

दिलीप