नूंह में ग्रामीणों के पथराव में चार पुलिसकर्मी घायल; साइबर क्राइम का संदिग्ध फरार

नूंह में ग्रामीणों के पथराव में चार पुलिसकर्मी घायल; साइबर क्राइम का संदिग्ध फरार

  •  
  • Publish Date - December 10, 2025 / 12:15 AM IST,
    Updated On - December 10, 2025 / 12:15 AM IST

गुरुग्राम, नौ दिसंबर (भाषा) नूंह जिले के अमीनाबाद गांव में स्थानीय लोगों द्वारा साइबर धोखाधड़ी के एक संदिग्ध को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर कथित तौर पर पथराव किए जाने के बाद चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि ग्रामीणों ने कथित तौर पर संदिग्ध को हिरासत से भागने में मदद की, जबकि स्थिति बिगड़ने पर पुलिसकर्मी खुद को बचाने के लिए किसी तरह इलाके से बचकर निकले।

अधिकारी ने कहा कि बिछोर पुलिस थाने में स्थानीय लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस ने बताया कि घायल कर्मियों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। आरोप है कि पथराव में दो ग्रामीण भी घायल हुए हैं।

पुलिस के मुताबिक, अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) की एक टीम साइबर धोखाधड़ी मामले में आरोपी रियाज की तलाश कर रही थी।

सोमवार शाम को उसकी लोकेशन अमीनाबाद में मिली और सीआईए टीम गांव पहुंच गई। टीम ने रियाज को पकड़ लिया। आरोपी ने पकड़े जाने के बाद शोर मचा दिया, जिससे ग्रामीण हिंसक हो गए।

भाषा तान्या प्रशांत

प्रशांत