इन चार स्कूलों को बम विस्फोट से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच |

इन चार स्कूलों को बम विस्फोट से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच

‘‘बेंगलुरू के बाहरी इलाके के चार स्कूलों को ई-मेल से बम विस्फोट की धमकी मिली है। हमारी स्थानीय पुलिस इसकी जांच कर रही है।’’ उन्होंने पत्रकारों से कहा कि बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंच कर जांच कर रहे हैं। Four schools in Bengaluru receive bomb blast threat, police begin probe

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : April 8, 2022/2:04 pm IST

बेंगलुरू, 8 अप्रैल । bomb blast threat Four schools in Bengaluru: बेंगलुरू शहर के पुलिस आयुक्त कमल पंत ने शुक्रवार को बताया कि शहर के चार स्कूलों को ‘ई-मेल’ के जरिए बम से विस्फोट की धमकी मिली है और पुलिस के दल मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं।

read more: स्वास्थ्य विभाग में फर्जी नियुक्ति पत्र और एंप्लॉय कोड पर नियुक्ति के मामले में 36 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, 2016 से चल रही थी जांच

bomb blast threat Four schools in Bengaluru: पंत ने कहा, ‘‘बेंगलुरू के बाहरी इलाके के चार स्कूलों को ई-मेल से बम विस्फोट की धमकी मिली है। हमारी स्थानीय पुलिस इसकी जांच कर रही है।’’ उन्होंने पत्रकारों से कहा कि बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंच कर जांच कर रहे हैं।

read more: राजधानी के कई इलाकों में आज नहीं होगी पानी की सप्लाई, इस वजह से लोगों को होगी समस्या

यह पूछे जाने पर कि क्या मौके पर कुछ मिला है, आयुक्त ने कहा, ‘‘ हमारे दल ई-मेल के आधार पर मौके पर जांच कर रहे हैं … और जानकारी मिलने पर मीडिया के साथ उसे साझा किया जाएगा।’’