ऑक्सीजन सांद्रक खरीद के नाम पर अधिकारी से धोखाधड़ी

ऑक्सीजन सांद्रक खरीद के नाम पर अधिकारी से धोखाधड़ी

  •  
  • Publish Date - June 26, 2021 / 11:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

नोएडा(उप्र), 26जून (भाषा) उड्डयन मंत्रालय में तैनात एक अधिकारी से दो ऑक्सीजन सांद्रक देने के नाम पर 1,03,000 रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है।

थाना सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 49 में रहने वाले उत्तम कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 25 जून को उन्होंने दो ऑक्सीजन सांद्रकों के लिए कुछ लोग से ऑनलाइन संपर्क किया,जिस पर एक महिला ने उन्हें ऑक्सीजन सांद्रक देने की बात कही।

उन्होंने बताया कि इसके एवज में महिला ने उनसे 1,03,000 रुपए नगद ले लिए और सामान भी नहीं दिया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं शोभना

शोभना