Free Coaching Scheme फ्री कोचिंग! इन सरकारी परीक्षाओं के लिए फ्री में कराई जाएगी कोचिंग, राज्य सरकार ने शुरू की ये चार बड़ी योजनाएं
Free Coaching Scheme Amazon will become Dawn in the list of employees to be fired! Notice issued झारखंड सरकार ने प्रदेश की युवाओं को चार योजनाओं के रुप में बड़ी सौगात दी हैं। इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य युवाओं की शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा देना है। योजनाओं की देख रेख हायर एंड टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट कर रहा हैं।
Free coaching
Free Coaching Scheme : झारखंड सरकार ने प्रदेश की युवाओं को चार योजनाओं के रुप में बड़ी सौगात दी हैं। इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य युवाओं की शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा देना है। योजनाओं की देख रेख हायर एंड टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट कर रहा हैं। झारखंड सरकार की योजनाओं की बात की जाए तो कलव्य प्रशिक्षण योजना (EPY), गुरुजी छात्र क्रेडिट कार्ड योजना (GSCCY) और श्रम विभाग की मुख्यमंत्री सारथी योजना (MMSY) शामिल हैं।
राष्ट्रपति के हांथो होगी चारों योजनाओं की शुरूआत
Free Coaching Scheme झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने योजनाओं की अधिकारिक रुप से अप्लाई करने का एलान कर दिया हैं। लेकिन इनका लोकआर्पण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हांथो किया जाएगा। कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने गुरुवार को कहा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 15 नवंबर को झारखंड के स्थापना दिवस पर आधिकारिक तौर पर इन योजनाओं का शुभारंभ करेंगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में स्वीकृत की गयी इन योजनाओं में छात्रों की पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था के साथ बाहर रहने पर आने वाले खर्च के वहन की भी व्यवस्था है. कैबिनेट की बैठक में चार योजनाओं और 34 अन्य एजेंडा को मंजूरी दी गई।
इन योजनाओं से होगा बड़ा लाभ
MMSPY योजना के फायदें
- 10वीं पास करने वाले स्टूडेंट्स को झारखंड में मौजूद कोचिंग सेंटर्स में इंजीनियरिंग, मेडिकल, कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट, मास कम्युनिकेशन, फैशन डिजाइनिंग, होटल मैनेजमेंट और चार्टर्ड अकाउंटिंग के एंट्रेंस एग्जाम के लिए फ्री कोचिंग दी जाएगी।
- छात्र-छात्राओं के ठहरने व अन्य खर्चे के लिए 2500 रुपये प्रतिमाह स्कॉलरशिप का प्रावधान भी तय किया गया है।
- इस योजना का लाभ वे स्टूडेंट्स उठा सकेंगे, जिनके माता-पिता इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आते हैं।
- MMSPY के तहत हर साल 8000 स्टूडेंट्स को फायदा पहुंचेगा
- राज्य सरकार जल्द ही स्टूडेंट्स के सेलेक्शन और कोचिंग इंस्टीट्यूट्स के लिए गाइडलाइन जारी कर देगी।
EPY योजना के फायदें
- यूपीएससी, जेपीएससी, बैंक, रेलवे और कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग मुहैया कराई जाएगी।
- इस योजना के तहत हर साल 2700 लोगों को कोचिंग देने का टारगेट रखा गया है।
- राज्य सरकार की तरफ से जल्द ही स्टूडेंट्स के सेलेक्शन के लिए गाइडलाइन जारी की जाएगी।
GSCCY
- GSCCY का मकसद उन स्टूडेंट्स को वित्तीय सहायता प्रदान करना है, जिनका सेलेक्शन हायर एजुकेशन, इंजीनियरिंग, मेडिकल और अन्य क्षेत्रों के लिए होगा।
- छात्रों को बैंकों के माध्यम से 15 लाख रुपये तक का क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा।
- गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 15 लाख रुपये तक का गारंटर राज्य सरकार बनेगी।
- संस्थान की फीस के हिसाब से 70 प्रतिशत राशि सीधे संस्थान को दी जाएगा।
- 30 प्रतिशत राशि गैर संस्थागत कार्यों के लिए खर्च किया जा सकेगा जिसमें निवास का व्यय, लैपटाप खरीदने या पुस्तक एवं अन्य सामग्रियों के खर्च शामिल हैं।
- छात्रों को यह क्रेडिट 4 फीसदी की ब्याज दर पर मिलेगा. उन्हें कर्ज चुकाने के लिए 15 साल का समय मिलेगा।
- कोर्स पूरा होने के एक साल बाद ईएमआई शुरू हो जाएगी।
MMSY योजना के फायदें
- Free Coaching Scheme श्रम विभाग का MMSY झारखंड स्किल मिशन का हिस्सा है।
- यह योजना कौशल मिशन को ब्लॉक स्तर तक ले जाएगी।
- युवाओं को सिलाई, बुनाई और बढ़ईगीरी जैसे विभिन्न स्किल प्रोग्राम में ट्रेंड किया जाएगा।
- गैर आवासीय ट्रेनिंग लेनेवाले युवाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये परिवहन भत्ता दिया जाएगा।
- ट्रेनिंग के तीन महीने के अंदर रोजगार नहीं मिलने पर रोजगार मिलने तक अथवा एक वर्ष तक एक हजार रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।

Facebook



