‘एअर इंडिया’ के विमान में बम की धमकी, तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित

‘एअर इंडिया’ के विमान में बम की धमकी, तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित

  •  
  • Publish Date - August 22, 2024 / 08:45 AM IST,
    Updated On - August 22, 2024 / 08:45 AM IST

तिरुवनंतपुरम, 22 अगस्त (भाषा) मुंबई से आए ‘एअर इंडिया’ के एक विमान में बृहस्पतिवार को बम की धमकी मिलने के बाद तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित की गई। हवाई अड्डे से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि विमान सुबह करीब आठ बजे हवाई अड्डे पर उतरा और उसे ‘आइसोलेशन बे’ में ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि यात्रियों को विमान से उतरा जा रहा है।

सूत्रों ने बताया कि विमान के तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के पास पहुंचने पर पायलट ने बम की धमकी मिलने की जानकारी दी। विमान में 135 यात्री सवार हैं।

उन्होंने बताया कि अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि धमकी किसने और कैसे दी।

भाषा शोभना सिम्मी

सिम्मी