G20 Summit 2023 : विश्व के दिग्गज नेताओं के साथ 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेंगे पीएम मोदी, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

G20 Summit 2023 : पीएम नरेंद्र मोदी विश्व नेताओं के साथ 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। 8 सितंबर यानी आज पीएम मोदी मॉरीशस, बांग्लादेशी

  •  
  • Publish Date - September 8, 2023 / 10:28 AM IST,
    Updated On - September 8, 2023 / 01:41 PM IST

PM Modi

नई दिल्ली : G20 Summit 2023 : देश की राजधानी दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्ष भारत पहुंच रहे हैं। G20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी का शेड्यूल बेहद व्यस्त रहने वाला है। पीएम मोदी तीन दिन के भीतर 15 देशों के विभिन्न नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। बैठकों का यह दौर आज से शुरू होकर 10 सितंबर तक चलेगा।

यह भी पढ़ें : G-20 Summit: राजधानी में परिंदा भी नहीं मार सकता पर! G20 के महासम्मेलन के लिए तैनात काउंटर-ड्रोन सिस्टम… 

15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेंगे पीएम मोदी

G20 Summit 2023 :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व नेताओं के साथ 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। 8 सितंबर यानी आज पीएम मोदी मॉरीशस, बांग्लादेशी और अमेरिका के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

9 सितंबर को G20 बैठकों के अलावा पीएम यूके, जापान, जर्मनी और इटली के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे और 10 सितंबर को पीएम फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ वर्किंग लंच मीटिंग करेंगे। वह कनाडा के साथ एक अलग बैठक करेंगे और कोमोरोस, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, ईयू/ईसी, ब्राजील और नाइजीरिया के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें