अवैध अग्नेयास्त्रों की खरीद ब्रिक्री करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो लोग गिरफ्तार

अवैध अग्नेयास्त्रों की खरीद ब्रिक्री करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - August 25, 2022 / 07:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

नयी दिल्ली, 25 अगस्त (भाषा) दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अवैध अग्नेयास्त्रों की खरीद बिक्री करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने अनुसार ये लोग मध्य प्रदेश से अग्नेयास्त्र खरीदते थे और दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र),हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उनकी आपूर्ति करते थे।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के प्रमोद कुमार (35) और रोहताश (31) ने तीन वर्षों में दिल्ली-एनसीआर में 500 से अधिक आग्नेयास्त्रों की आपूर्ति की है, उन्हें दिल्ली में गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ शस्त्र (संशोधन) अधिनियम 2019 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 12 पिस्तौल और 45 गोलियां बरामद की गई हैं।

पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) जसमीत सिंह ने कहा, ‘‘ हमारी टीम ने हथियारों की आपूर्ति करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार करके अंतरराज्यीय बंदूक रैकेट का भंडाफोड़ किया है। दोनों को नयी दिल्ली के कैप्टन गौड़ मार्ग पर मोदी मिल बस स्टॉप के पास से 22 अगस्त को गिरफ्तार किया गया। उस समय ये लोग किसी अन्य व्यक्ति को अग्नेयास्त्र और गोलियां देने आए थे।’’

सिंह ने कहा कि ये लोग अंतरराज्यीय हथियार सिंडिकेट के सदस्य हैं जो मध्य प्रदेश में अवैध हथियारों का निर्माता है।

उन्होंने बताया, ‘‘ पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें मध्य प्रदेश के सेंधवा के एक हथियार निर्माता एवं आपूर्तिकर्ता से पिस्तौल और कारतूस की खेप मिली हैं।’’

उन्होंने बताया कि आरोपी अर्ध स्वचालित पिस्तौल 10,000 रुपये और ‘सिंगल-शॉट’ पिस्तौल 3,000 रुपये में मध्य प्रदेश से खरीदते थे और उन्हें क्रमश: 25,000 और 6,000 रुपये में बेचते थे।

पुलिस ने कहा कि सिंडिकेट के अन्य सदस्यों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

भाषा शोभना माधव

माधव