नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) अस्पतालों में महिलाओं और मरीजों को निशाना बनाने वाले एक गिरोह के सदस्य को दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू इलाके से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
धोखाधड़ी, चोरी और आपराधिक साजिश के आठ मामलों में वांछित अनिल (30) एक गिरोह का सदस्य है जो महिलाओं और अकेले इलाज कराने वाले मरीजों से दोस्ती करने के बाद उनके आभूषण जैसे कीमती सामान लेकर भाग जाता था।
नयी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) देवेश कुमार महला ने बताया कि अनिल को इस साल की शुरुआत में नॉर्थ एवेन्यू पुलिस थाने में दर्ज दो मामलों के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया, ‘‘आरोपी और उसका साथी आभूषण पहनने वाली महिलाओं से दोस्ती करते थे और उन्हें नकदी से भरे बैग की चोरी की कहानी सुनाकर फंसाते थे।’’
डीसीपी ने बताया कि गिरोह ने एक और तरीका भी अपनाया, जिसमें वे अस्पतालों में अकेले इलाज कराने वाले मरीजों को निशाना बनाने के लिए उनकी मदद करने का नाटक करते और फिर उनका सामान लेकर गायब हो जाते थे।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पकड़े जाने से बचने के लिए कई उपनामों का इस्तेमाल किया। उन्होंने बताया कि मामले को सुलझाने के लिए पुलिस टीम बनाई गई थी। गहन जांच के बाद टीम ने अनिल का पता लगाया और उसे पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि पिछले साल गोविंदपुरी थाने में दर्ज एक मामले में उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी किया गया था। उन्होंने बताया कि उसके साथियों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।
भाषा संतोष अविनाश
अविनाश