RRR के धमाकेदार किरदारों का रूप दिया गणपति को, कलाकृति देख चौंक जाएंगे आप

  •  
  • Publish Date - August 31, 2022 / 07:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

Lord Ganesh in the characters of RRR : नई दिल्ली – पूरे देश में भगवान गणेश की प्रतिमाओं को विराजमान कर दिया गया हैं। अब 10 दिनों तक देश में गणेश उत्सव मनाया जाएगा। इस समय आपने गणेश प्रतिमाओं को विभिन्न रूपों में देखा होगा लेकिन आज जो मैं प्रतिमाओं के बारे में बताने जा रहा हूं उनको देख आप भी चौंक जाएंगे। आप सभी ने आरआरआर फिल्म तो जरूर ही देखी होगी। फिल्‍म निर्देशक एसएस राजामौली की आरआरआर फिल्‍म ने रिलीज के साथ ही धमाका मचा दिया था। साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री में बनी इस फिल्‍म को खूब प्यार मिला और अब तक इसका क्रेज गया नहीं है। और इस बात का सबूत गणेश चतुर्थी से पहले नजर आ रहा है। फिल्म के हीरो राम चरण के लुक में गणेश चतुर्थी के लिए भगवान गणेश की मूर्तियों जमकर ट्रेंड में हैं और उनकी एडवांस बुकिंग की गई है। सुनकर आपको यकीन तो नहीं हो रहा होगा लेकिन यह सच है।

read more : IND vs HK: इन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर, पिछले कुछ समय से कर रहे खराब प्रदर्शन 

Lord Ganesh in the characters of RRR : आपको बता दें कि आरआरआर दो रियल लाइफ के क्रांतिकारियों – कोमाराम भीम और अल्लूरी सीतारमन – का एक काल्पनिक कहानी है, जिसे जूनियर एनटीआर और राम चरण की जोड़ी ने निभाया है। इस फिल्म में राम का चरित्र रामायण के भगवान राम के समान ही है, जबकि भीम का ब्रिटिश सेना से लड़ने में मदद करता है। गणेश चतुर्थी के लिए अभिनेता के इस योद्धा लुक को लिया गया है और अभिनेता के फैन क्लब ने गणपति की मूर्ति की तस्वीरें साझा कीं, जहां देवता आरआरआर फिल्म के हीरो की तरह उड़ते हुए भागते हुए नजर आ रहे हैं।

read more : युवक की हवस का शिकार बनी ये बेजुबान मवेशी, गर्भवती हालत में चली गई जान 

भगवान गणेश की एक बाघ से लड़ते हुए तस्वीर

Lord Ganesh in the characters of RRR : बीते दिनों एक पोस्ट में भगवान गणेश की एक बाघ से लड़ते हुए तस्वीर भी थी, ठीक उसी तरह जैसे फिल्म में जूनियर एनटीआर के केरेक्‍टर ने किया था। आपको बता दें कि इस बारे में दिल्ली की मूर्तिकार सीता कहती हैं कि उन्होंने और उनके समूह ने पिछले महीने में ऐसी 50 मूर्तियां बनाईं और सभी कुछ ही दिनों में बिक गईं। “हमने उनकी कीमत लगभग 10,000 रखी है। आरआरआर गणपति की मूर्तियों को लोगों ने समाप्त होने से पहले ही बुक कर लिया और ये सबसे अधिक डिमांड में हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें