ग्रेटर नोएडा के हर गांव और घर से कूड़ा उठाया जायेगा

ग्रेटर नोएडा के हर गांव और घर से कूड़ा उठाया जायेगा

  •  
  • Publish Date - November 20, 2022 / 10:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

ग्रेटर नोएडा, 20 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में स्थित हर गांव एवं सेक्टर में स्थित घरों से नये साल के से कूड़ा उठाया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रितु माहेश्वरी ने शनिवार को विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर यह जानकारी दी।

एक कार्यक्रम में शामिल होने आयी रितु माहेश्वरी ने कहा कि घर-घर जा कर कूड़ा उठाने के अभियान से से ग्रेटर नोएडा के कुछ सेक्टर एवं गांव अछूते हैं।

उन्होंने कहा कि नए साल की शुरुआत में ही इन गांवों व शहरों में घरों से कूड़ा उठाने वाली एजेंसी का चयन कर लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा मार्च 2023 तक ग्रेटर नोएडा में 200 शौचालय सीट लगवाने का लक्ष्य रखा गया है ।

भाषा सं रंजन

रंजन