बैंगलोर। वरिष्ठ पत्रकार एवं एक्टिविस्ट गौरी लंकेश की हत्या करने वाले आरोपी वाघमोरे को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन इस गिरफ्तारी के बाद हत्यारे ने बहुत से राज का भी पर्दाफाश किया है। वाघमोरे ने स्वीकार किया है कि उसने हिंदू धर्म की आलोचना करने के चलते ही गौरी लंकेश की हत्या की थी. इतना ही नहीं जांच टीम को जो इस मामले में सबसे अहम जानकारी मिली है उसके मुताबिक गिरोह के निशाने पर अभी भी देशभर की 26 ऐसी शख्सियतें हैं, जो हिंदुत्व विरोधी है।
आरोपी का कहना है कि गौरी लंकेश की हत्या की बाकायदा साजिश रची गई थी और हत्या को अंजाम देने के लिए कई लोगों की एक टीम बनाई गई थी. इतना ही नहीं बेलगाम में इसका ट्रेनिंग सेशन भी हुआ था। . ट्रेनिंग के दौरान उसने एयर पिस्टल चलानी सीखी और 500 राउंड गोलियां चलाकर अभ्यास पूरा होने के बाद उसने वारदात को अंजाम दिया।
मामले की जांच कर रही SIT के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, गौरी लंकेश, गोविंद पनसारे और एमएम कलबुर्गी को एक ही बंदूक से गोली मारी गई थी।इस बात की भी जानकारी टीम को मिली है कि गौरी लंकेश, गोविंद पानसरे और एमएम कलबुर्गी की हत्या के लिए बनाए गए गिरोह के निशाने पर देशभर के 26 और लोग भी हैं और हैं और इन 26 में से आठ कर्नाटक के रहने वाले हिन्दू विरोधी लोग हैं।
वेब डेस्क IBC24