केजरीवाल की इस घोषणा पर नहीं हुआ अमल! लोग करने लगे चुभने वाली बातें

केजरीवाल की इस घोषणा पर नहीं हुआ अमल! लोग करने लगे चुभने वाली बातें : gautam gambhir angry Arvind Kejriwal is a liar cheated the public

केजरीवाल की इस घोषणा पर नहीं हुआ अमल! लोग करने लगे चुभने वाली बातें
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: July 17, 2022 9:45 am IST

नई दिल्ली। बीजेपी सांसद Gautam Gambhir का एक ट्वीट सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा हैं। पूर्व क्रिकेटर ट्वीट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal को ठग कहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 7 सालों में बिजली कंपनियों की कमाई में कोई कमी नहीं आयी है। कंपनियां हर साल दिल्ली से 20 हजार करोड़ रुपए कमाती हैं। 20 हजार करोड़ में से 16 हजार करोड़ का भुगतान दिल्ली के 11 लाख परिवारों की कमर तोड़कर होता है।

यह भी पढ़ें: NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को मिला इस दल का साथ, सीएम ने किया समर्थन देने का ऐलान

वे 10 रुपए प्रति यूनिट की दर से पैसे देते हैं। यह पूरे देश में सबसे ज्यादा है। बाकी 4 हजार करोड़ रुपए का भुगतान दिल्ली सरकार करती हैं। ये पैसा आम आदमी पार्टी अपने फंड से नहीं देती, दिल्ली के टैक्सपेयर देते हैं। पिछले 7 सालों में सब्सिडी के नाम पर दिल्ली सरकार ने गरीब जनता के 28 हजार करोड़ रुपए कंपनियों को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि खुद को आम आदमी बताने वाले केजरीवाल दिल्ली के 11 लाख घरों की कमर तोड़कर मुफ्त बिजली का झूठ बेच रहे हैं।

 ⁠


 

 

 


लेखक के बारे में