जीडीपी मतलब ग्रॉस डिवाइसिव पॉलिटिक्स-राहुल गाँधी

जीडीपी मतलब ग्रॉस डिवाइसिव पॉलिटिक्स-राहुल गाँधी

जीडीपी मतलब ग्रॉस डिवाइसिव पॉलिटिक्स-राहुल गाँधी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: January 6, 2018 11:55 am IST

 राहुल गाँधी हमेशा ऐसी बात बोल देते हैं कि लोग उनके काम की चर्चा कम और उनके स्टेटमेंट की चर्चा ज्यादा करते है। आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मौजूदा एनडीए सरकार पर निशाना साधा है। कुछ दिनों  पहले तक जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स और मेक इन इं‌डिया को फेक इन इंडिया कहने वाले राहुल गाँधी ने आज  जीडीपी का नया फुल फॉर्म बताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में जीडीपी को ग्रॉस डिवाइसिव पॉलिटिक्स यानी विभाजन करने वाली राजनीति कहा है.

 

साथ ही उन्होंने वित्त मंत्री अरुण जेटली को जीनियस बताया और कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई ऐसे फैसले लिए, जिनका दुष्परिणाम देश पर पड़ रहा है। गौरतलब है कि राहुल लगातार केंद्र सरकार के फैसलों और नीतियों की आलोचना करते रहे हैं। उन्होंने नोटबंदी को भी अतार्किक और मनमानी फैसला कहा था। उन्होंने कहा कि मोदी और जेटली के फैसलों का बुरा असर देश के वि‌कास पर पड़ रहा है।


लेखक के बारे में