राजस्थान के कोटा जिले में रिश्वत लेते हुए तिलम संघ का महाप्रबंधक गिरफ्तार

राजस्थान के कोटा जिले में रिश्वत लेते हुए तिलम संघ का महाप्रबंधक गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 26, 2025 / 05:07 PM IST,
    Updated On - November 26, 2025 / 05:07 PM IST

जयपुर, 26 नवंबर (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को कोटा जिले में तिलम संघ के महाप्रबंधक को 30,000 रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एसीबी के अनुसार तिलम संघ कोटा के महाप्रबंधक रमेश चंद्र बैरागी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।

ब्यूरो के महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने शिकायत दी थी कि बारां जिले में समर्थन मूल्य खरीद केंद्र का आवंटन करने के बदले एक लाख रुपये और एक अन्य काम के लिए उससे 145000 रिश्वत मांगी जा रही है।

टीम ने बुधवार को जाल बिछाकर कार्रवाई की और शिकायतकर्ता से कथित तौर पर 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए बैरागी को गिरफ्तार कर लिया।

भाषा पृथ्वी

जोहेब

जोहेब