झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में आईईडी विस्फोट में लड़की की मौत

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में आईईडी विस्फोट में लड़की की मौत

  •  
  • Publish Date - October 28, 2025 / 04:49 PM IST,
    Updated On - October 28, 2025 / 04:49 PM IST

चाईबासा, 28 अक्टूबर (भाषा) झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में मंगलवार को कथित तौर पर माओवादियों द्वारा लगाए गए एक संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) के फटने से 10 साल की एक आदिवासी लड़की की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मनोहरपुर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) जयदीप लाकड़ा ने बताया कि लड़की तिलापोसी जंगल में सियाल के पत्ते तोड़ने गई थी, तभी उसका पैर गलती से माओवादियों द्वारा कथित तौर पर जमीन के अंदर लगाए गए आईईडी पर पड़ गया।

लाकड़ा ने कहा, “माओवादियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाया था, लेकिन दुर्भाग्यवश मासूम लड़की अनजाने में आईईडी पर खड़ी हो गई, जिसके कारण विस्फोट हो गया और मंगलवार सुबह उसकी मौके पर ही मौत हो गई…।”

पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे माओवादी हिंसा के पीड़ितों के लिए प्रावधान के अनुसार पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखेंगे।

जेराइकेला पुलिस थाने के प्रभारी अमित कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि लड़की की पहचान दीघा गांव के मूल निवासी जय मसीह हेरेन्ज की बेटी सिरिया हेरेन्ज के रूप में हुई है और वह हमेशा की तरह अपने दोस्तों के साथ सियाल के पत्ते तोड़ने गई थी क्योंकि मंगलवार को छठ पर्व के कारण स्कूल बंद था।

कुमार ने कहा, “विस्फोट में लड़की के दोनों पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे। हमने सीआरपीएफ के साथ मिलकर शव बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जिसके बाद उसे पीड़ित परिवार को सौंप दिया जाएगा।”

भाषा प्रशांत पवनेश

पवनेश