Gurugram Crime News/ Image Credit: IBC24 File Image
Gurugram Crime News: गुरुग्राम: हरियाणा में सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के बाद कक्षा 11 की एक छात्रा को दो व्यक्तियों ने अगवा कर लिया और उससे सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को ट्यूशन जा रही 17 वर्षीय लड़की से दुष्कर्म करने के बाद आरोपियों ने उसे उसके घर के पास कार से नीचे फेंक दिया और खुद भाग गए। पुलिस ने बताया कि सरकारी स्कूल की छात्रा की आरोपियों से दो-तीन महीने पहले ही सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ के माध्यम से पहचान हुई थी।
Gurugram Crime News: लड़की के पिता की शिकायत के अनुसार, उनकी बेटी शाम साढ़े चार बजे ट्यूशन के लिए घर से निकली थी लेकिन शाम साढ़े छह बजे तक भी वह वापस नहीं लौटी। पिता ने बताया कि जब वह ट्यूशन सेंटर पहुंचे तो उन्हें पता लगा कि उनकी बेटी वहां नहीं आई। पिता ने शिकायत में कहा, ‘‘रात के करीब आठ बजे मेरी बेटी घर पहुंची जो डरी हुई थी और रोने लगी।’’ शिकायत में कहा गया है, ‘‘उसने (लड़की) बताया कि जब वह ट्यूशन सेंटर जा रही थी तो दो युवक – लक्ष्य और अंकित – काले रंग की कार में आए। उन्होंने उसे ट्यूशन सेंटर छोड़ने के बहाने कार में बिठा लिया जबकि उसने बार-बार मना किया था। इसके बाद आरोपी उसे एक सुनसान इलाके में ले गए जहां दोनों ने उससे दुष्कर्म किया।’’
Gurugram Crime News: पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद मंगलवार को शिवाजी नगर थाने में आरोपियों के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘पीड़िता की मेडिकल जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच की जा रही है। आरोपी छात्र बताए जा रहे हैं और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’’