पणजी, 16 फरवरी (भाषा) गोवा के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि राज्य ने कोविड-19 रोधी टीके के लिे पात्र राज्य के 11.66 लाख निवासियों को टीका लगाकर 100 प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है।
अधिकारी ने बताया कि लक्ष्य प्राप्ति के बाद राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशालय ने अपने सभी कोविड टीकाकरण केन्द्रों को बंद करने और इसे सामान्य टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करने का फैसला लिया है।
गोवा स्वास्थ्य सेवाओं की निदेशक डॉक्टर ईरा अल्मेडा ने यहां पत्रकारों से कहा कि राज्य ने कोविड रोधी टीके की दूसरी खुराक देने का 100 प्रतिशत लक्ष्य पा लिया है। चूंकि प्रक्रिया पूरी हो गई है, राज्य के सभी कोविड-19 टीकाकरण केन्द्रों को बंद कर दिया जाएगा और इस कार्यक्रम को सामान्य टीकाकरण अभियान में शामिल कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण जारी रहेगा, लेकिन यह सामान्य टीकाकरण कार्यक्रम के साथ-साथ चलेगा।
भाषा अर्पणा पवनेश
पवनेश