गोवा भाजपा ने प्रदेश प्रवक्ता दत्ताप्रसाद नाइक को पद से हटाया

गोवा भाजपा ने प्रदेश प्रवक्ता दत्ताप्रसाद नाइक को पद से हटाया

  •  
  • Publish Date - March 5, 2021 / 10:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

पणजी, पांच मार्च (भाषा) पणजी में नगर निगम चुनाव के पहले गोवा भाजपा ने अपने प्रदेश प्रवक्ता दत्ताप्रसाद नाइक को पद से हटा दिया है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सदानंद शेट तानावडे ने एक आदेश जारी कर बताया है कि नाइक को पद से मुक्त कर दिया गया है।

नाइक की प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी है। वहीं, पार्टी सूत्रों ने दावा किया कि निगम चुनाव के पहले अनुशासनात्मक कदम के तहत उन्हें पद से हटाया गया।

पणजी के नेता नाइक और स्थानीय विधायक अतानासिओ मोन्सेरटे के बीच प्रतिद्वंद्विता रही है। मोन्सेरटे 20 मार्च को पणजी नगर निगम (सीसीपी) के होने वाले चुनाव के लिए एक समिति के प्रमुख हैं।

आदेश में कहा गया, ‘‘दायित्वों में फेर बदल के तहत आपको भारतीय जनता पार्टी, गोवा प्रदेश के प्रवक्ता पद से मुक्त किया जाता है।’’

तानावडे ने बुधवार को मरगाओ शहर में संवाददाताओं से कहा था कि दो से तीन दिनों के भीतर पार्टी असंतोष दूर करेगी। गोवा में 11 नगर परिषदों और सीसीपी का चुनाव इस महीने होने वाला है।

भाषा आशीष माधव

माधव