Godhra Train Burning Case: गोधरा अग्निकांड के 8 आरोपियों को मिली बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने मंजूर की जमानत

Godhra Train Burning Case: देश की सर्वोच्च अदालत ने गोधरा साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन कांड मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने ट्रेन में आग

  •  
  • Publish Date - April 22, 2023 / 09:51 AM IST,
    Updated On - April 22, 2023 / 09:51 AM IST

नई दिल्ली : Godhra Train Burning Case: देश की सर्वोच्च अदालत ने गोधरा साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन कांड मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने ट्रेन में आग लगाने वाले 8 दोषियों को जमानत दे दी है। वहीं अन्य आरोपियों को कोर्ट से राहत नहीं मिली है। उन्हें कोर्ट ने जमानत देने से मना कर दिया है।

यह भी पढ़ें : 27 अप्रैल को लॉन्च होगी Citroen की दमदार SUV C3 Aircross, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स 

निचली अदालत ने सुनाई थी मौत की सजा

Godhra Train Burning Case:  बता दें कि गुजरात के गोधरा में 2002 में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने के मामले में निचली अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी, लेकिन गुजरात हाईकोर्ट ने उनकी सजा को उम्रकैद में बदल दिया था। इसके बाद से साबरमती ट्रेन में आग लगाने वाले सभी आरोपी जेल में सजा काट रहे थे। बीते कुछ समय पहले इन दोषियों ने कोर्ट से जमानत देने को लेकर याचिका दायर की थी। उनकी याचिका स्वीकार किये जाने के बाद आज उन्हें जमानत मिली है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें