लॉन्च हो रहा दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज का गोल्डन ज्वाइंट, कोंकण रेलवे के अध्यक्ष ने कही ये बातें

Chenab Railway Bridge: लॉन्च हो रहा दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज का गोल्डन ज्वाइंट, President of Konkan Railway said these things

लॉन्च हो रहा दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज का गोल्डन ज्वाइंट, कोंकण रेलवे के अध्यक्ष ने कही ये बातें

Chenab Railway Bridge

Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: August 13, 2022 1:08 pm IST

जम्मू-कशमीर। Chenab Railway Bridge: चिनाब नदी कश्मीर घाटी को शेष भारत से जोड़ने का काम करती है। इस चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल बनकर तैयार हो गया है। अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री रहते समय साल 2002 में इसका निर्माण शुरू हुआ था। सुरक्षा व अन्य कारणों के चलते इसका निर्माण साल 2008 में रोक दिया गया था।

कभी भी फूट सकता है डेम? गांव छोड़ने को तैयार नहीं ग्रामीण, इलाके में धारा 144 लागू 

Chenab Railway Bridge: इसके बाद साल 2010 में काम फिर से शुरू हुआ और यह अब बनकर तैयार हो गया है। दुनिया के सबसे ऊंचे इस सिंगल-आर्च रेलवे ब्रिज पर ओवरआर्क डेक का अंतिम टुकड़ा 13 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इसे गोल्डन जॉइंट भी कहा जा रहा है। इसके साथ ही सीधे ट्रेन से कश्मीर पहुंचा जा सकेगा।

 ⁠

Chenab Railway Bridge: कोंकण रेलवे के अध्यक्ष और एमडी संजय गुप्ता ने कहा कि यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है। दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेलवे ब्रिज का गोल्डन ज्वाइंट आज लांच किया जाएगा। यह एक लंबी यात्रा रही है, गोल्डन ज्वाइंट शब्द सिविल इंजीनियरों द्वारा गढ़ा गया था।

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में