आइजोल, दो अप्रैल (भाषा) ईसाई बहुल मिजोरम में कोविड-19 के बचाव संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ‘गुड फ्राइडे’ मनाया गया और इस दौरान गिरिजाघरों में विशेष प्रार्थना की गई।
गिरिजाघरों में क्षमता से 50 फीसदी लोगों के एकत्र होने की ही अनुमति रही और प्रार्थना के लिए आने वालों के लिए मास्क पहनना एवं सामाजिक दूरी के नियमों का पालन अनिवार्य रहा।
सरकार द्वारा शुक्रवार को गुड फ्राइडे के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के चलते सभी सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान और बैंक आदि बंद रहे।
इस अवसर पर रोमन कैथोलिक चर्च के सदस्यों ने जुलूस भी निकाला।
भाषा शफीक नरेश
नरेश