‘अलविदा घुसपैठियों’ : हिमंत शर्मा ने 37 अवैध बांग्लादेशियों को वापस भेजने पर कहा

‘अलविदा घुसपैठियों’ : हिमंत शर्मा ने 37 अवैध बांग्लादेशियों को वापस भेजने पर कहा

  •  
  • Publish Date - September 23, 2025 / 11:13 AM IST,
    Updated On - September 23, 2025 / 11:13 AM IST

गुवाहाटी, 23 सितंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को कहा कि 37 अवैध बांग्लादेशियों को असम से ‘‘वापस भेज’’ दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी घुसपैठियों से इसी तरह निपटा जाएगा।

शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अलविदा घुसपैठियों, असम में आपका समय समाप्त। 37 अवांछित मेहमानों को श्रीभूमि सेक्टर से उनके अपने वतन बांग्लादेश वापस भेज दिया गया है।’’

इसके साथ ही उन्होंने पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की धुंधली तस्वीरें भी साझा कीं।

उन्होंने लिखा, ‘‘सभी को पहले ही बता दूं -सभी अवांछित मेहमानों के साथ यही बर्ताव किया जाएगा।’’

अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह अभियान कब चलाया गया।

शर्मा ने पहले कहा था कि उनकी सरकार राज्य को घुसपैठ मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और हर सप्ताह कम से कम 35-40 लोगों को ‘‘वापस भेजा’’ जा रहा है।

भाषा गोला रंजन

रंजन