अनाज से भरी मालगाड़ी का पहली बार कश्मीर पहुंचना एक यादगार पल : उपराज्यपाल सिन्हा

अनाज से भरी मालगाड़ी का पहली बार कश्मीर पहुंचना एक यादगार पल : उपराज्यपाल सिन्हा

  •  
  • Publish Date - December 21, 2025 / 09:04 PM IST,
    Updated On - December 21, 2025 / 09:04 PM IST

(फोटो के साथ)

जम्मू, 21 दिसंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को भारतीय रेलवे को बधाई दी, जब पहली बार लगभग 1,384 टन चावल लेकर खाद्यान्न मालगाड़ी कश्मीर पहुंची।

सिन्हा ने कहा, ‘‘यह निःसंदेह एक बहुत ही यादगार अवसर है और कश्मीर क्षेत्र को राष्ट्रीय माल ढुलाई नेटवर्क से जोड़ने के हमारे लंबे समय से संजोए सपने को साकार करता है।’’

उत्तर रेलवे के जम्मू डिवीजन ने एक बयान में कहा कि पहली बार, भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) की 21 बीसीएन डिब्बों वाली खाद्यान्न मालगाड़ी अनाज लेकर रविवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग माल टर्मिनल पर सफलतापूर्वक पहुंची।

उपराज्यपाल ने कहा कि मालगाड़ियों की आवाजाही से पूरे साल प्रतिकूल मौसम की स्थिति के जोखिम के बिना लोगों, उद्यमों और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को लाभ होगा और जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दबाव भी कम होगा।

उपराज्यपाल ने जम्मू-कश्मीर की आर्थिक प्रगति को देश के तीव्र विकास का अभिन्न अंग बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया।

भाषा रवि कांत रवि कांत रंजन

रंजन