पूर्वी तटीय रेलवे के कोत्तवलसा- किरन्दुल रेलमार्ग पर मालगाड़ी पटरी से उतरी

पूर्वी तटीय रेलवे के कोत्तवलसा- किरन्दुल रेलमार्ग पर मालगाड़ी पटरी से उतरी

  •  
  • Publish Date - October 19, 2025 / 03:29 PM IST,
    Updated On - October 19, 2025 / 03:29 PM IST

भुवनेश्वर, 19 अक्टूबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के कोत्तवलसा-किरन्दुल (केके) रेलमार्ग पर त्याडा और चिमिडिपल्ली रेलवे स्टेशनों के बीच रविवार को एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। यह हादसा पटरी पर बड़ा पत्थर पटरी पर आ जाने से हुआ। पूर्वी तटीय रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सुबह तड़के चार बजे हुई जब विशाखापत्तनम जाने वाली मालगाड़ी बचेली से आ रही थी।

अधिकारी ने बताया कि इस घटना में इंजन के दो एक्सल पटरी से उतर गए।

उन्होंने बताया कि रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और मरम्मत का काम युद्धस्तर पर चल रहा है एवं शाम तक रेल सेवाएं सामान्य हो जाने की उम्मीद है।

अधिकारियों ने बताया कि विशाखापत्तनम-किरंदुल सवारी गाड़ी दोनों तरफ से रद्द कर दी गई है।

भाषा धीरज रंजन

रंजन