सरकार ने मीडिया चैनलों से अपने कार्यक्रमों में सायरन की आवाज का इस्तेमाल नहीं करने को कहा

सरकार ने मीडिया चैनलों से अपने कार्यक्रमों में सायरन की आवाज का इस्तेमाल नहीं करने को कहा

  •  
  • Publish Date - May 10, 2025 / 03:23 PM IST,
    Updated On - May 10, 2025 / 03:23 PM IST

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) सरकार ने शनिवार को सभी मीडिया चैनलों को सलाह दी कि वे सामुदायिक जागरूकता अभियान के अलावा अपने कार्यक्रमों में नागरिक सुरक्षा हवाई हमले के सायरन की आवाज का इस्तेमाल करने से बचें।

अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड महानिदेशालय ने एक परामर्श में कहा कि नागरिक सुरक्षा अधिनियम, 1968 के तहत प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए, सभी मीडिया चैनलों से अनुरोध किया जाता है कि वे समुदाय को जागरुक करने के अलावा अपने कार्यक्रमों में नागरिक सुरक्षा हवाई हमलों के सायरन की आवाज का इस्तेमाल करने से परहेज करें।

परामर्श में कहा गया है कि सायरन के नियमित इस्तेमाल से हवाई हमलों के सायरन के प्रति नागरिकों की संवेदनशीलता कम हो सकती है और वास्तविक हवाई हमलों के दौरान इसका इस्तेमाल होने पर नागरिक इसे सामान्य मामला समझ सकते हैं।

यह परामर्श भारत-पाकिस्तान में सैन्य टकराव बढ़ने के बीच जारी किया गया है।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप