Employees Bonus Latest News | Source : File Photo
Government Employees Latest News: नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को AI Apps और प्लेटफॉर्म को लेकर आदेश जारी किया है। केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को ChatGPT या DeepSeek का उपयोग नहीं करने के निर्देश दिए हैं। सरकार का मानना है कि, कई लोग ऑफिस के कंप्यूटर और लैपटॉप में AI Apps का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो कॉन्फिडेंशियल डॉक्यूमेंट और डेटा के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
केंद्र सरकार के सर्कुलर में कहा कि, AI Apps और टूल्स को सरकारी कंप्यूटर, लैपटॉप और डिवाइस में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यह फैसला डेटा और प्राइवेसी को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है। हालांकि, इससे वे AI यूजर्स का मनोबल नहीं गिराना चाहते हैं।
Government Employees Latest News: बता दें कि, भारत में ढेरों विदेशी AI Apps मौजूद हैं, जिनमें ChatGPT, DeepSeek और Google Gemini आदि के नाम शामिल हैं। भारत में कई लोग इनका इस्तेमाल अपना काम आसान बनाने के इरादे से करते हैं। डिवाइस में AI Apps या टूल्स इंस्टॉल करने के बाद वह जरूरी परमिशन का एक्सेस मांगते हैं। ऐसे में सरकारी फाइलों का डेटा लीक होने का खतरा बना रहता है।