सरकार ने राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग में सदस्य के दो पदों पर आवेदन आमंत्रित किए

सरकार ने राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग में सदस्य के दो पदों पर आवेदन आमंत्रित किए

  •  
  • Publish Date - March 25, 2025 / 03:29 PM IST,
    Updated On - March 25, 2025 / 03:29 PM IST

नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (एनसीडीआरसी) में सदस्यों के दो पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत स्थापित एक अर्ध-न्यायिक निकाय एनसीडीआरसी में रिक्तियों की घोषणा की है।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, आवेदकों को विभाग की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल है।

बयान में बताया गया कि आवेदकों को निर्धारित दस्तावेज के साथ ऑनलाइन जमा किया गया आवेदन अवर सचिव (सीपीयू), उपभोक्ता मामले विभाग, कमरा नंबर 466-ए, कृषि भवन, नई दिल्ली को भेजना होगा।

‘ट्रिब्यूनल रिफॉर्म्स एक्ट 2021’ के तहत गठित एक चयन समिति, आवेदकों की योग्यता और अनुभव के आधार पर आवेदनों की जांच कर व्यक्तिगत बातचीत के लिए उनका चयन करेगी।

समिति व्यापक मूल्यांकन के माध्यम से अंतिम चयन करेगी।

नियुक्ति की शर्तें व नियम न्यायाधिकरण सुधार अधिनियम और संबंधित नियमों के अनुरूप होंगे।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश