55 Lakh SIMs Blocked: कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती, सरकार ने बंद किए 55 लाख SIM, जानें वजह

55 Lakh SIMs Blocked साइबर फ्रॉड को लेकर सरकार सख्त, 55 लाख SIM किए बंद, आप भी तो नहीं करते ये गलती, जानें

  •  
  • Publish Date - December 17, 2023 / 06:39 PM IST,
    Updated On - December 17, 2023 / 06:39 PM IST

55 Lakh SIMs Blocked: भारत में साइबर फ्रॉड के केस बढ़ रहे हैं। इन दिनों साइबर फ्रॉड बहुत आम बात हो गई है। आम लोगों को बातों में फंसाकर लुटेरे आम लोगों के साथ फ्रॉड करते है। आए दिन साइबर स्कैम कर आम लोगों को अपनी बातों में उलझा कर पैसे ऐंठने का काम करते है। इनमें अधिकतर लोग अपने लाखों रुपये गंवा देते हैं, जबकि कुछ केस में विक्टिम 1 करोड़ रुपये से भी अधिक रुपये गंवा चुके हैं। जिसके मद्देनजर सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है।

55 Lakh SIMs Blocked: भारत सरकार ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए टोटल 55 लाख फोन नंबर को बंद कर दिया है। ये सिम फर्जी डॉक्यमेंट के बदले ली गई थीं।संचार मंत्री देवुसिंह चौहान ने संसद में जानकारी देते हुए कहा है कि जांच में पाया है कि फर्जी आईडी कार्ड की मदद से लिए गए नंबर को बंद कर दिया है। यह संख्या करीब 55 लाख मोबाइल नंबर की है। साथ ही साइबर फ्रॉड में शामिल 1.32 लाख मोबाइल फोन को भी ब्लाॉक किया है। यह एक बड़ा एक्शन है।

सरकार ने ऐसे की फर्जी सिम की पहचान

55 Lakh SIMs Blocked: केंद्र सरकार ने संचार साथी पोर्टल से फेक डॉक्यूमेंट पर हासिल किए गए सिम कार्ड की पहचान की। इतना ही नहीं सरकार ने लोगों की तरफ से मिली शिकायत पर एक्शन लेते हुए 13.42 लाख कनेक्शन को ब्लॉक कर दिया है।

क्या है Sanchar Sathi पोर्ट्ल?

55 Lakh SIMs Blocked: संचार समिति पोर्ट्ल को लोगों की सहूलियत के लिए तैयार किया है। इसकी मदद से चोरी या गुम हुए स्मार्टफोन को आसानी से खोजा जा सकेगा। फोन गुम या चोरी होने पर इस पोर्ट्ल पर तुरंत रिपोर्ट् कर सकते हैं। इसके बाद आपका फोन ब्लॉक हो जाएगा, ताकि आपके फोन से जरूरी डिटेल्स लीक ना हो और उस फोन का कोई गलत तरीके इस्तेमाल ना करें। अगर चोर आपकी सिम निकालकर उस फोन में दूसरी सिम भी डालता है, तो वह भी ब्लॉक हो जाएगी। इतना नहीं कोई और व्यक्ति तो आपके डॉक्यूमेंट पर सिम नहीं चल रहा है, ये भी संचार साथी पोर्टल से चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- MP Weather News: नए सिस्टम एक्टिव होने पर बदलेगा मौसम का मिजाज, छाएगा कोहरा बढ़ेगी ठंडक, देखें आने वाले दिनों का हाल

ये भी पढ़ें- Gas Cylinder In 600 rs: मात्र 600 रुपए में LPG सिलेंडर, जानें कैसे उठा सकते है इस स्कीम का फायदा

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें