स्वयं सहायता समूह को मिलेगा 5 लाख तक ऋण मुक्त लोन, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

Government will give loan up to 5 lakh without interest : स्वयं सहायता समूह को मिलेगा 5 लाख तक ऋण मुक्त लोन, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

  •  
  • Publish Date - November 30, 2022 / 12:50 PM IST,
    Updated On - November 30, 2022 / 02:05 PM IST

भुवनेश्वर: loan without interest : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अप्रैल 2023 से ‘मिशन शक्ति’ के तहत स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के सदस्यों को दिए जाने वाले ब्याज मुक्त ऋण की ऊपरी सीमा तीन लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने की घोषणा की है। पटनायक ने इस पहल को ‘क्रांतिकारी कदम’ करार देते हुए मंगलवार को कहा कि महिलाएं अब लघु एवं मध्यम उद्यम (एसएमई) स्थापित कर सकती हैं और यहां तक कि बड़ा व्यवसाय भी शुरू कर सकती हैं।

Read More : Pre-board Exam: 15 दिसंबर से सरकारी स्कूलों में होंगी प्री-बोर्ड परीक्षाएं, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

ओडिशा में मिशन शक्ति कार्यक्रम का मकसद सदस्यों को विभिन्न सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करके महिला स्वयं सहायता समूहों (डब्ल्यूएसएचजी) को सशक्त बनाना है। पटनायक ने कहा कि महिलाएं हमेशा से ओडिशा में बदलाव की प्रेरक शक्ति रही हैं और इस नए फैसले से स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।

Read More : यहां समलैंगिक विवाह को मिली मंजूरी, ऐतिहासिक विधेयक पारित, राष्ट्रपति ने की घोषणा

ओडिशा में छह लाख डब्ल्यूएसएचजी हैं, जिनसे 70 लाख महिलाएं जुड़ी हुई हैं। पटनायक के कार्यालय द्वारा जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य सरकार ने पिछले पांच वर्षों में मिशन शक्ति के तहत स्वयं सहायता समूहों को 17,000 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण प्रदान किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें