CP Radhakrishnan will Be new Vice President
नईदिल्ली: CP Radhakrishnan will Be new Vice President, महाराष्ट्र के वर्तमान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन देश के नए उपराष्ट्रपति बन सकते हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जानकारी देते हुए बताया है कि एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है।
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानि एनडीए ने अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसका ऐलान करते हुए बताया कि सीपी राधाकृष्णन एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। अभी सीपी राधाकृष्णन महाराष्ट्र के गवर्नर हैं। जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी के संसदीय बोर्ड की बैठक उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम फाइनल करने के लिए बुलाई गई थी।
#WATCH दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, “हम विपक्ष से भी बात करेंगे। हमें उनका समर्थन भी प्राप्त करना चाहिए ताकि हम मिलकर उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्विरोध चुनाव सुनिश्चित कर सकें। जैसा कि हमने पहले कहा, हम उनके संपर्क में हैं और हमारे… https://t.co/9su04JyiVN pic.twitter.com/3iK9ZZadSE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2025
CP Radhakrishnan will Be new Vice President, आपको बता दें कि तमिलनाडु के तिरुप्पुर में 20 अक्टूबर 1957 को जन्मे चन्द्रपुरम पोनुस्वामी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे हैं। वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। राधाकृष्णन ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत RSS और जनसंघ से की थी। वे 1998 और 1999 में कोयम्बटूर से लोकसभा सांसद चुने गए थे। 2003 से 2006 तक तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष रह चुके हैं।
सीपी राधाकृष्णन फरवरी 2023 से जुलाई 2024 तक झारखंड के राज्यपाल रहे। इसके अलावा मार्च से जुलाई 2024 तक तेलंगाना का अतिरिक्त प्रभार और मार्च से अगस्त 2024 तक पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाला। 31 जुलाई 2024 से वे महाराष्ट्र के राज्यपाल पद पर आसीन हैं।
महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने ट्वीट किया, “NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में मुझे नामित करने और राष्ट्र की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं हमारे प्रिय जननेता, हमारे परम आदरणीय माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। pic.twitter.com/fXR0wwEnPR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2025
read more: ओडिशा ने जूनियर हॉकी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीत सं शुरुआत की, उत्तर प्रदेश और पंजाब भी जीते