Govt Employees Salary Latest News: नवरात्रि से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, राज्य सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान, जानकर खुश हो जाएंगे आप
Govt Employees Salary Latest News: नवरात्रि से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, राज्य सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान, जानकर खुश हो जाएंगे आप
Govt Employees Salary Latest News | Photo Credit: IBC24
कोलकाता: Govt Employees Salary Latest News आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए, पश्चिम बंगाल सरकार 26 सितंबर से शुरू होने वाली दुर्गा पूजा की छुट्टियों से पहले ही राज्य के कर्मचारियों को सितंबर के वेतन का भुगतान करेगी। एक अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
Govt Employees Salary Latest News राज्य के वित्त विभाग ने मंगलवार को एक सर्कुलर जारी कर बताया कि कर्मचारी को सितंबर माह का वेतन 24 और 25 सितंबर मिलेंगे। इसमें केवल नियमित वेतन ही नहीं, बल्कि अनुदान, मजदूरी, पारिश्रमिक, छात्रवृत्तियां और मानदेय भी शामिल होंगे। इसमें कहा गया है कि हालांकि, इस महीने की पेंशन की राशि एक अक्टूबर को खातों में जमा कराई जाएगी।
अधिकारी ने बताया, ‘‘यह निर्णय कर्मचारियों को बंगाल के सबसे बड़े त्योहार से पहले वित्तीय राहत देने के लिए लिया गया है।’ राज्य सरकार ने ‘लक्ष्मीर भंडार’ और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी ) भी एक अक्टूबर को लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा करने की घोषणा की है। दुर्गा पूजा इस वर्ष 28 सितंबर से दो अक्टूबर तक मनाई जाएगी।

Facebook



