श्रीनगर, 23 फरवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि सरकार प्रसिद्ध स्कीइंग गंतव्य गुलमर्ग में बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए कुछ निजी निवेशकों के साथ बातचीत कर रही है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि गुलमर्ग में हेली-स्कीइंग और सफारी के लिए पूरे साल एक हेलीकॉप्टर उपलब्ध रहेगा।
अब्दुल्ला ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम कुछ निजी निवेशकों के साथ बातचीत कर रहे हैं, जो गुलमर्ग में स्कीइंग के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए तैयार हैं। बातचीत चल रही है और अगर कोई अच्छा प्रस्ताव आता है, तो हम उस पर काम करेंगे।’’
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर केबल कार निगम द्वारा नई केबल कार परियोजनाओं को विकसित करने के लिए कुछ अन्य योजनाएं भी विचाराधीन हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इस साल, हमारे यहां बहुत अधिक बर्फबारी नहीं हुई है। लेकिन फिर भी, लोग यहां स्कीइंग का आनंद ले रहे हैं और आज से ‘हेली-स्कीइंग’ शुरू हो जाएगी। वे हेलीकॉप्टर में प्राकृतिक सुंदरता का भी आनंद ले सकते हैं। इस बार, हेलीकॉप्टर पूरे साल उपलब्ध रहेगा और लोग अब गुलमर्ग में हेलीकॉप्टर सफारी का भी आनंद ले सकते हैं।’’
बर्फबारी न होने के कारण स्थगित हुए खेलो इंडिया गेम्स के आयोजन पर अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार अभी इस बारे में कोई घोषणा करने की स्थिति में नहीं है।
खेलो इंडिया गेम्स 22 फरवरी से आयोजित होने वाले थे।
अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘26 फरवरी से तीन दिनों तक ताजा बर्फबारी होने की उम्मीद है। इसके बाद स्की फेडरेशन के विशेषज्ञ आएंगे, वे ढलानों की जांच करेंगे और यदि उन्हें लगेगा कि खेलों के आयोजन के लिए पर्याप्त बर्फ है, तो हम तारीखों की घोषणा करेंगे।’’
भाषा शफीक रंजन
रंजन