Gwalior News
नागपुर: Lady doctor Admitted in ICU नागपुर में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) की एक रेजीडेंट डॉक्टर को रविवार को कम से कम चार आवारा कुत्तों ने काट लिया, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Read More: DJ के जनरेटर से पूरी गाड़ी में फैली करंट, 10 कांवरियों की मौत, 16 से अधिक घायल
Lady doctor Admitted in ICU महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स (एमएआरडी) की जीएमसीएच इकाई के अध्यक्ष डॉ. सजल बंसल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अस्पताल कई दिनों से आवारा कुत्तों की समस्या का सामना कर रहा है और परिसर में 40 से 50 कुत्ते देखे गए हैं।
Read More: राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शेउली को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी
बंसल ने कहा, ‘‘इन कुत्तों ने हॉस्टल के भोजनालय की पार्किंग में शाम को एक महिला रेजीडेंट डॉक्टर पर हमला कर दिया। कुत्तों के काटने से उनके शरीर पर कई जख्म हुए हैं और वह आईसीयू में भर्ती हैं। पिछले एक हफ्ते ऐसी चार से पांच घटनाएं हो चुकी हैं।’’