नोएडा (उत्तर प्रदेश), नौ जुलाई (भाषा) ग्रेटर नोएडा में मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों के पास से 25 लाख रुपये मूल्य की 600 ग्राम ‘एमडीएमए’ बरामद की गई है जिसे ‘मोली’ या ‘एक्स्टसी’ के नाम से भी जाना जाता है।
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने मंगलवार रात एसएसबी के जवान रोहित कुमार सहित चार लोगों को अपने थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया जो कथित तौर पर मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में कुमार के अलावा एक कॉलेज में लैब तकनीशियन के तौर पर काम करने वाला नकुल, किराना दुकान संचालक कृष्ण और साइबर कैफे संचालक लव कुश तेवतिया शामिल हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि नकुल कॉलेज में ही काम करता था तो वह मादक पदार्थ बेचने के लिए विद्यार्थियों को निशाना बनाता था। एसएसबी जवान रोहित ढाई माह पहले छुट्टी लेकर आया था तभी से घुटने की हड्डी टूटने का बहाना बनाकर वह मेडिकल लिया हुआ था।’’
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘संदेह है कि आरोपी जवान कुछ अन्य देशद्रोही तत्वों के साथ मिलकर मादक पदार्थ तस्करी के कारोबार में लिप्त था। वरिष्ठ अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं।’’
भाषा सं
खारी मनीषा
मनीषा