सुहागरात के बाद युवक ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर किया अधमरा, इस बात से नाराज हुआ था पति, जानिए पूरा मामला
सुहागरात के बाद युवक ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर किया अधमरा, इस बात से नाराज हुआ था पति Groom Beat Bride After Suhagraat Know Why
Bride and Groom get separated after Suhagrat
हरदोई: Groom Beat Bride After Suhagraat जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक शख्स ने शादी के दो दिन बाद ही पति ने नई नवेली दुल्हन को पीट—पीटकर अधमरा कर दिया। इसके बाद घायल नवविवाहिता को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। फिलहाल मामले में किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
पति ने पत्नी को बेरहमी से पीटा
Groom Beat Bride After Suhagraat मिली जानकारी के अनुसार जटपुरा निवासी युवती अनीता की शादी मंसूरनगर के राजवीर से तय हुई थी। 26 मई को धूमधाम से बारात आई। लेकिन यहां बारातियों और गांव वालों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और बात मारपीट तक आ पहुंची। इस दौरान दूल्हे राजवीर को भी हल्की चोटें आई थी। हालांकि बुजुर्गों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया, जिसके बाद 27 मई को सभी रस्मों के साथ दोनों की शादी हो गई।
गंभीर हालत में अस्पताल पहुंची नवविवाहिता
यूपी के हरदोई जिले में शादी के दो दिन बाद विवाहिता को पीट-पीटकर पति ने घायल कर दिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की वजह शादी के दौरान हुआ विवाद सामने आया था। उस दौरान मारपीट से आई चोटें से दूल्हा नाराज चल रहा था। साण्डी थाना क्षेत्र के गांव जटपुरा निवासी युवती अनीता की शादी पिहानी थाना क्षेत्र के गांव मंसूरनगर में तय हुई। बीती 26 मई को बारात आई थी। इस दौरान जनातियों व बरातियों में विवाद हो गया था।
इस बात से नाराज था पति
लेकिन अनीता के ससुराल आने के बाद बात फिर बिगड़ गई। युवती का कहना है कि शादी समारोह के दौरान हुए विवाद को लेकर पति ने उससे नाराजगी जताई। उसके मायके वालों को अपशब्द कहे। मना किया तो भड़के पति ने लात-घूसों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। चीखपुकार सुनकर ससुरालीजनों ने उसे बचाया। पिटाई से हालत बिगड़ने पर उसे पिहानी के निजी अस्पताल ले गए। वहां उसका उपचार कराया लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। इस बीच मायके वाले भी सूचना मिलने पर पहुंच गए। तब युवती को लेकर रविवार को जिला अस्पताल में आए। इस मामले में अभी रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई गई है। साण्डी थाना पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Facebook



