कई उत्पादों पर बढ़ाया जा सकता है जीएसटी, 18 तारीख को वित्त मंत्री करेंगे चर्चा

कई उत्पादों पर बढ़ाया जा सकता है जीएसटी, 18 तारीख को वित्त मंत्री करेंगे चर्चा

  •  
  • Publish Date - December 12, 2019 / 07:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

नई दिल्ली। जीएसटी परिषद की अगले हफ्ते होने वाली बैठक में ऐसे कई फैसले ले सकते हैं। जिसमें अब ये अंदेशा लगाया जा रहा है कि कई उत्पादों पर जीएसटी बढ़ाया जा सकता है। दरअसल राजस्व संग्रह पर बढ़ते दबाव को लेकर सरकार बढ़ोतरी कर सकती है।

Read More News:महाराष्ट्र में अब तक नहीं हुआ मंत्रालयों का बंटवारा, तीनों दलों में…

बता दें कि आने 18 दिसंबर को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुआई में जीएसटी परिषद की बैठक होनी है। जिसमें मुख्य रूप से जीएसटी संग्रह में अनुमान से ज्यादा कमी और कई राज्यों के बकाया मुआवजा आदि मुद्दों पर मुख्य रूप से चर्चा होनी है।

Read More News:जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में ऑरेंज अलर्ट, भारी बारिश-बर्फबारी की चेता…

जीएसटी व्यवस्था में अभी तक 5, 12, 18 और 28 फीसदी के चार स्लैब हैं। 28 फीसदी की श्रेणी के तहत आने वाले उत्पादों और सेवाओं पर उपकर भी लगता है, जो 1 से 25 फीसदी के दायरे में रहता है। सूत्रों ने कहा कि मंगलवार को केंद्र और राज्यों के अधिकारियों की बैठक में दरों में बदलाव से जुड़ी सिफारिशों को अंतिम रूप दिया गया, जिसमें दरें 5 फीसदी से बढ़ाकर 8 फीसदी और 12 से बढ़ाकर 15 फीसदी करने का विकल्प भी शामिल है। जीएसटी परिषद की बैठक में विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया जाएगा।

Read More News:असम के लोगों से पीएम मोदी की अपील, कहा- कोई भी आपके अधिकारों और सुं.