Contractual Employees Salary Hike: दिवाली से पहले संविदा कर्मचारियों को मिली सौगात, वेतन में 30 प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला

fixed-wage contractual employees salary hike: प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। इस कदम से राज्य के सरकारी खजाने पर 548.64 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा।

  •  
  • Publish Date - October 18, 2023 / 10:34 PM IST,
    Updated On - October 18, 2023 / 11:10 PM IST

fixed-wage contractual employees salary hike: अहमदाबाद, 18 अक्टूबर । गुजरात कैबिनेट ने बुधवार को निश्चित वेतन अनुबंध के आधार पर काम करने वाले 61,560 संविदा कर्मचारियों के वेतन में 30 प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला किया। राज्य सरकार के प्रवक्ता एवं मंत्री ऋषिकेश पटेल ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। इस कदम से राज्य के सरकारी खजाने पर 548.64 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा।

ऋषिकेश पटेल ने कहा, ‘‘नया वेतन एक अक्टूबर 2023 से लागू होगा।’’

उन्होंने कहा कि दीपावली से पहले वेतन बढ़ोतरी से कर्मचारियों और उनके परिवारों में खुशियां आएंगी।

उन्होंने कहा, ‘‘इस निर्णय से, 4400 ग्रेड वेतनमान के तहत तृतीय श्रेणी कर्मचारियों का मौजूदा मासिक निश्चित वेतन 38,090 रुपये से बढ़कर 49,600 रुपये हो जाएगा, जबकि 4200 और 2800 ग्रेड वेतन वाले तृतीय श्रेणी कर्मचारियों का मासिक निर्धारित वेतन मौजूदा 31,340 रुपये से बढ़कर 40,800 रुपये हो जाएगा। ’’

read more: Telangana Elections 2023: राहुल गांधी का विपक्षी पार्टियों पर बड़ा हमला, बोले- मुख्यमंत्री KCR पर ED, CBI, IT का कोई केस नहीं, BRS को वोट देंगे तो वो BJP को जाएगा 

read moree: Telangana Elections 2023: तेलंगाना में कांग्रेस सरकार का वादा, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, छात्राओं को ‘इलेक्ट्रिक स्कूटर’ देने का वादा