आमिर खान के बेटे की पहली फिल्म ‘महाराज’ की रिलीज पर लगी रोक हटी, गुजरात उच्च न्यायालय ने सुनाया फैसला

Aamir Khan's son's debut film 'Maharaj': गुजरात उच्च न्यायालय ने आमिर खान के बेटे की पहली फिल्म 'महाराज' की रिलीज पर लगी रोक हटाई

  •  
  • Publish Date - June 21, 2024 / 05:59 PM IST,
    Updated On - June 21, 2024 / 07:05 PM IST

Aamir Khan's son's debut film 'Maharaj

Aamir Khan’s son’s debut film ‘Maharaj अहमदाबाद। गुजरात उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को बॉलीवुड स्टार आमिर खान के बेटे जुनैद की पहली फिल्म ‘महाराज’ की रिलीज पर लगी अंतरिम रोक हटाते हुए कहा कि फिल्म में कुछ भी अपमानजनक नहीं है और यह पुष्टिमार्ग संप्रदाय को निशाना नहीं बनाती है, जैसा कि याचिका में आरोप लगाया गया है। यह फिल्म 1862 के एक मानहानि मामले पर आधारित है, जिसमें वैष्णव धार्मिक नेता एवं समाज सुधारक करसनदास मुलजी शामिल थे।

पुष्टिमार्ग संप्रदाय के कुछ सदस्यों ने नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म की रिलीज के खिलाफ याचिका दायर की थी, जिसमें दावा किया गया था कि यह धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है। न्यायमूर्ति संगीता विशेन ने 13 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म की रिलीज पर अंतरिम रोक लगा दी थी।

न्यायाधीश ने शुक्रवार को अपने आदेश में कहा कि फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा प्रमाणित किया गया है और यह उक्त संप्रदाय को निशाना नहीं बनाती है।

read more:  Football Coach: ‘कल्याण चौबे जितनी जल्दी छोड़ेंगे अध्यक्ष पद, भारतीय फुटबॉल के लिए उतना ही होगा अच्छा’, जानें किसने कही ये बात…

read more:  Morena: नगर पालिका निगम में सफाई कर्मचारी और ऑफिस कर्मचारियों का आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल |