गुजरात: हलोल के पास कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, नियंत्रण पाने को रोबोट बुलवाए

गुजरात: हलोल के पास कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, नियंत्रण पाने को रोबोट बुलवाए

  •  
  • Publish Date - October 16, 2025 / 09:16 PM IST,
    Updated On - October 16, 2025 / 09:16 PM IST

गोधरा, 16 अक्टूबर (भाषा) गुजरात के पंचमहल जिले के हलोल कस्बे के समीप कबाड़ के एक गोदाम में बृहस्पतिवार सुबह आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

हलोल नगर पालिका के दमकल अधिकारी वाई. सी. पटेल ने बताया कि पूर्वाह्न करीब 11 बजे आग लगने की घटना हुयी। बहुत मशक्कत करने के बाद भी जब आग पर पूरी तरह पाने में हुयी कठिनाईं के बाद जिला प्रशासन ने पड़ोसी वडोदरा से अग्निशमन ‘रिमोट कंट्रोल रोबोट’ को बुलाया।

पटेल ने कहा, ‘‘चंद्रपुरा गांव स्थित कबाड़ के गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई और हमारी पूरी कोशिशों के बावजूद देर शाम तक इस पर काबू नहीं पाया जा सका। गोदाम में भारी मात्रा में लकड़ी का सामान रखा होने के कारण आग तेज़ी से फैल रही थी।’’

दमकल की कम से कम 10 गाड़ियों को सेवा में लगाया गया जिनमें से चार वडोदरा से तथा शेष हलोल और पंचमहल जिले के अन्य शहरों से हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने वडोदरा नगर निगम से अनुरोध किया है कि वे अपना अग्निशमन ‘रोबोट’ भेजें ताकि हम दमकलकर्मियों की जान को खतरे में डाले बिना आग पर नियंत्रण पा सकें।’’

भाषा यासिर रंजन

रंजन